Monday, May 18, 2020

Rajbhasha Rashtra bhasha aur Hindi Bhasha ki Samvaidhanik Sthiti

नमस्कार मित्रों,
आज मैं हिंदी भाषा के एक अत्यंत महत्वपूर्ण अध्याय "राजभाषा राष्ट्र भाषा व हिंदी भाषा की संवैधानिक स्थिति" के बारे में पोस्ट करने जा रहा हूँ। हालाँकि यह काफी विस्तृत अध्याय है  यथा सामर्थ्य मैंने भी इसे विस्तार से ही लिखने का प्रयत्न किया है, क्योंकि आधी-अधूरी जानकारी विद्यार्थियों को भ्रमित करती है, जिससे परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों में विद्यार्थी भ्रमित होता है, किन्तु मैं एक शिक्षक होने के नाते विद्यार्थी को भ्रमित नहीं कर सकता अतः लॉक डाउन की इस विकट परिस्थिति में आप अपने घर बैठ कर भी सुचारु रूप से अध्ययन कर सकें इसी आशा के साथ इस अध्याय का विस्तृत विवेचन पोस्ट कर रहा हूँ।  अध्याय काफी विस्तृत होने के कारण इतना यहाँ लिख पाना संभव नहीं था इसलिए अपने लिखे पाठ को यहाँ pdf formet  में ही पोस्ट कर रहा हूँ।






किसी भी सुझाव हेतु comment अवश्य करें।

No comments:

Post a Comment

vachya (वाच्य)

नमस्कार मित्रों,            आज मैं हिंदी व्याकरण के ही एक नए अध्याय 'वाच्य' को प्रस्तुत कर रहा हूँ। प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष...