नमस्कार मित्रों,
मैं दीपक सिखवाल, अपने गूगल ब्लॉग पेज पर आपका हार्दिक स्वागत करता हूँ। मैं जोधपुर के अतिरिक्त राजस्थान के अन्य शहरों के विभिन्न प्रतियोगी संस्थानों में हिंदी विषय पढ़ाता हूँ।
मुझे अपने शहर जोधपुर मैं हिंदी विषय का अध्यापन करवाते हुए लगभग 13 वर्ष हो गए हैं। मैं सन 2008 से नियमित रूप से पढ़ा रहा हूँ। जोधपुर से बाहर भी सांचौर, डूँगरपुर, बालोतरा इन स्थानों पर भी पढ़ाने का मौका मिला और आपसे जुड़ने का मौका मिला आशा करता हूँ आपको इसका लाभ ज़रूर मिला होगा। मुझे भी नए परिवेश से जुड़ने का मौका मिला और संपर्क में आये प्रबुद्ध जनों से बहुत सीखने को मिला, जिसका मैंने तो भरपूर फायदा उठाया। इस दौर के मेरे अपने कई अच्छे अनुभव रहे हैं। खैर.... अब बहुत जल्दी मैं अपनी हिंदी व्याकरण पर आधारित पुस्तक भी प्रकाशित करवाने का भी प्रयत्न कर रहा हूँ, आशा करता हूँ जल्द ही आपको ये उपलब्ध हो जाए। खैर ये बताना यहाँ इतना ज़रूरी नहीं है। यहाँ मैं आपको ये बताने आया हूँ, कि अब मैं हिंदी व्याकरण के विभिन्न अध्यायों का सार आपको इस पेज के माध्यम से उपलब्ध कराने का प्रयत्न करूँगा, जो आपके लिए लाभप्रद सिद्ध हो सके। आप इस ब्लॉग से जुड़ें और लाभ उठाएं।
जब से लॉक डाउन हुआ है, पढ़ने-पढ़ाने से तो जैसे नाता ही टूट सा गया है। इससे मुझे और आपको पढ़ा-पढ़ाया भूल जाने का भी एक डर सा सताने लगा है। इसी टूटते नाते को जोड़ने का मेरा ये एक एक विनम्र प्रयास है, इस आशा के साथ कि मेरा ये प्रयत्न आपके लिए भी लाभदायक हो। यहाँ मेरा आपसे ये विनम्र अनुरोध रहेगा, कि आप अपने मित्रों, परिचितों को इससे अवश्य अवगत कराएं। और हाँ, कोरोना की सार्वभौमिक त्रासदी में अपने तथा औरों के बचाव संबंधी सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अवश्य पालन करें।
धन्यवाद
एक दीप देश के नाम
मैं दीपक सिखवाल, अपने गूगल ब्लॉग पेज पर आपका हार्दिक स्वागत करता हूँ। मैं जोधपुर के अतिरिक्त राजस्थान के अन्य शहरों के विभिन्न प्रतियोगी संस्थानों में हिंदी विषय पढ़ाता हूँ।
मुझे अपने शहर जोधपुर मैं हिंदी विषय का अध्यापन करवाते हुए लगभग 13 वर्ष हो गए हैं। मैं सन 2008 से नियमित रूप से पढ़ा रहा हूँ। जोधपुर से बाहर भी सांचौर, डूँगरपुर, बालोतरा इन स्थानों पर भी पढ़ाने का मौका मिला और आपसे जुड़ने का मौका मिला आशा करता हूँ आपको इसका लाभ ज़रूर मिला होगा। मुझे भी नए परिवेश से जुड़ने का मौका मिला और संपर्क में आये प्रबुद्ध जनों से बहुत सीखने को मिला, जिसका मैंने तो भरपूर फायदा उठाया। इस दौर के मेरे अपने कई अच्छे अनुभव रहे हैं। खैर.... अब बहुत जल्दी मैं अपनी हिंदी व्याकरण पर आधारित पुस्तक भी प्रकाशित करवाने का भी प्रयत्न कर रहा हूँ, आशा करता हूँ जल्द ही आपको ये उपलब्ध हो जाए। खैर ये बताना यहाँ इतना ज़रूरी नहीं है। यहाँ मैं आपको ये बताने आया हूँ, कि अब मैं हिंदी व्याकरण के विभिन्न अध्यायों का सार आपको इस पेज के माध्यम से उपलब्ध कराने का प्रयत्न करूँगा, जो आपके लिए लाभप्रद सिद्ध हो सके। आप इस ब्लॉग से जुड़ें और लाभ उठाएं।
जब से लॉक डाउन हुआ है, पढ़ने-पढ़ाने से तो जैसे नाता ही टूट सा गया है। इससे मुझे और आपको पढ़ा-पढ़ाया भूल जाने का भी एक डर सा सताने लगा है। इसी टूटते नाते को जोड़ने का मेरा ये एक एक विनम्र प्रयास है, इस आशा के साथ कि मेरा ये प्रयत्न आपके लिए भी लाभदायक हो। यहाँ मेरा आपसे ये विनम्र अनुरोध रहेगा, कि आप अपने मित्रों, परिचितों को इससे अवश्य अवगत कराएं। और हाँ, कोरोना की सार्वभौमिक त्रासदी में अपने तथा औरों के बचाव संबंधी सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अवश्य पालन करें।
धन्यवाद
एक दीप देश के नाम
भगवान आपका सदैव भला करे यही मेरी आशा है और दुआ भी|
ReplyDelete🤗🤗🤗🤗🤗
ReplyDelete